नवनीत कुमार राम जी

  • संडीला में निकाय चुनाव को लेकर पुलिस ने कसी कमर

संडीला\हरदोई। संडीला कोतवाली में शुक्रवार को स्टाफ मीटिंग में कर बुधवार दिलेश कुमार सिंह अपने अपने क्षेत्र में अपराधिक व्यक्ति पर निगरानी करने के दिए निर्देश। 

निकाय चुनाव 2023 का बिगुल बजते ही पुलिस सतर्क हो गई है। चुनाव सेल का गठन किया गया है।। चुनाव सेल का गठन किया गया है। संडीला कोतवाल दिलेश कुमार सिंह ने बताया किअसामाजिक तत्वों की कुंडली खंगाली जा रही है, ताकि मतदान से पहले शिकंजा कसा जा सके। निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराना पुलिस-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। पिछले तीन निकाय चुनावों का पुलिस रिकार्ड खंगाल रही है। चेयरमैन व सभासद पद के प्रत्याशी व उनके समर्थक कौन-कौन रहे। किसके बीच लड़ाई, झगड़ा हुआ? पुलिस ने क्या कार्रवाई की ? इसका ब्योरा जुटाया जा रहा है। अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा तथा असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इनका कहना है...

निकाय चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शी कराया जाएगा। चुनाव सेल का गठन किया गया है। असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसा जाएगा। यदि किसी ने चुनाव में गड़बड़ी करने का प्रयास किया तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post