नवनीत कुमार राम जी
हरदोई। क्षेत्र के जहानीखेड़ा चौकी के अंतर्गत हुई लूट की घटना को पुलिस ने वादी की तहरीर पर रंगदारी मे तब्दील कर दो को नामजद करते हुए चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। पहले वादी ने लूट का प्रार्थना पत्र दिया था। वादी अनूप पुत्र सुरेश निवासी हन्न पसिगवा ने दिए प्रार्थना पत्र में लिखा कि वह मेडिकल स्टोर महमूदपुर (सरैया) में चलाता है ।
बुधवार को रात्रि मे मेडिकल स्टोर बन्द करने के बाद मोटर साइकिल से घर जा रहा था कि जैसे महमदपुर व हन्न पसिग्नवा के बीच पुलिया के पास पहुंचा कि दो लोगो ने उसकी बाइक को गिरा कर तमंचे के बल पर लूट कर ली थी। जिसको बाद वादी ने रंगदारी की घटना दिखाते हुए सज्जाद पुत्र बढ़का निवासी माफी मजरा महमूद पुर सरैया व मुन्ना पुत्रभज्जू निवासी महमूदपुर अपने 2 साथियों के साथ चलती मोटर साइकिल में धक्का देकर गिरा लिया तथा अपने साथ लाये तमंचा व चाकू दिखाकर प्रति माह मेडिकल स्टोर के फायदे का 5000/ मागने लगा और कहा कि यदि प्रति माह इतना पैसा नहीं दोगे तो जान से मार देंगे और सचिन पुत्र अज्ञात, सोनपाल पुत्र अज्ञात व मुनेश्वर चौकीदार का बेटा"आ गये तो उपरोक्त लोग छोड़कर हमें भाग गए। पुलिस ने दो को नामजद करते हुए चार के विरुद्ध रगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने बताया कि सज्जाद व अनूप में कुछ माह पूर्व विवाद हुआ था। जिसमें सज्जाद ने अनुप के मेडिकल स्टोर पर तोड़फोड़ की थी। इसी रंजिश के चलते दोबारा फिर अनूप की घेराबंदी कर रंगदारी मांग रहे थे। वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाल ने लूट के मामले को सिरे से नकार दिया है।
Post a Comment