हरदोई। ब्लॉक संसाधन केंद्र टड़ियावां पर खण्ड शिक्षा अधिकारी शिव सिंह के दिशा निर्देशन में 24 मार्च 2023 को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत ब्लॉक टड़ियावां के समस्त परिषदीय विद्यालयों के नोडल अध्यापकों का एकदिवसीय अभिमुखीकरण सम्पन्न हुआ। सीएचसी टड़ियावां से अधीक्षक डॉ सुशील कनौजिया  द्वारा बताया गया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत 1 अप्रैल से शुरू हो रहे इस कार्यक्रम में हम लोगों को जन जागरूकता करनी है। 

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों व अभिभावकों को गतिविधियों के माध्यम से जागरूक करना है। 17 अप्रैल से दस्तक अभियान भी शुरू हो रहा है जिसमें आशा बहू भी गाँव-गाँव जाकर लोगों को संदेश देने का कार्य करेंगी। इस मौके पर उपस्थित एआरपी अभिषेक मिश्र ने बताया कि हमारे विद्यालय के जरिये किसी संदेश को प्रसारित करना ज्यादा आसान होता है। यदि संचारी रोग नियंत्रण अभियान को हम लोग सफल बनाने में कामयाब हो गए तो निश्चित रूप से बच्चों की उपस्थिति भी बढ़ेगी। 

हम लोगों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जन जागरूकता करनी है। एआरपी बीना वर्मा व रुचि शुक्ला ने भी अपने विचार साझा किये।

Post a Comment

Previous Post Next Post