हरदोई। पचदेवरा थाना क्षेत्र के गांव अनंगपुर में होली के दिन 7 मार्च को एक बहशी दरिंदे ने पारिवारिक  8 बर्षीय भतीजी के साथ दुष्कर्म किया था।लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दुष्कर्म और हत्या के आरोपी कृष्णा पाठक को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।परंतु आरोपी के भाइयों द्वारा लगातार सुलह करने की मिल रहीं धमकियों से पीड़ित परिवार डरा सहमा है।लगातार सुलह की धमकियों से परेशान मृतका के परिजनों सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को अनंगपुर चौराहे पर जाम लगाते हुए मृत बालिका छाया को इंसाफ दो,आरोपी को फांसी दो,दुष्कर्मी के भाइयों को गिरफ्तार करो स्लोगन से लिखी तख्तियां हांथों में लेकर प्रदर्शन करने लगे।आज शाम तक प्रदर्शन के चलते प्रशासन के हाथ पांव फूल गये।आनन फानन में सीओ हेमन्त उपाध्याय ने मौके पर पंहुचकर लोगों से जाम खुलवाने का आग्रह किया।

ज्ञातव्य हो कि 7 मार्च को गांव की एक 8 वर्षीय बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था।सोमवार को सड़क जाम की खबर आसपास के गांवों में पहुची तो हजारों की संख्या में ग्रामीण जिसमें महिला,पुरुष और बच्चे हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर अनंगपुर चौराहे पर जमा होने लगे।देखते ही देखते ही वहाँ भारी भीड़ जमा हो गयी।किसी बड़ी अनहोनी की आशंका को देखते हुये सीओ शाहाबाद को,पाली,मझिला और पचदेवरा की पुलिस बुलानी पड़ी।क्योंकि पाली कांट,अल्लागंज तथा शाहाबाद मार्ग पूरी तरह अवरूद्ध हो गया।पुलिस के अधिकारी मृतका के परिजनों समेत प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणो को समझाने का प्रयास करते रहे लेकिन ग्रामीण आरोपी को फांसी की सजा दिलवाने और आरोपियों के भाइयों पर कठोर कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे।मृतका में परिवार का कहना है कि आरोपी के भाई उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हैं।तथा सुलह न करने पर मृत बालिका के भाई को मार डालने की धमकी दे रहे हैं।मृत छाया के परिजनों ने बताया कि आरोपी कृष्णा पाठक के भाई,राजू,अमित,अरविंद व उसकी मां सुलह न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं जिन्हें तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। सीओ हेमन्त उपाध्याय ने पीड़ित परिवार को कार्यवाही का आश्वासन देते हुये चक्का जाम हटाने का आग्रह किया।पुलिस अधिकारियों के आश्वसन के बाद सांयकाल सड़क से जाम तो हटवा दी लेकिन सड़क किनारे प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पीड़ित परिवार की सुरक्षा और दुष्कर्मी हत्यारे को फांसी की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post