हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकार से कहा है कि संचारी रोग नियंत्रण व अभिमुखीकरण एवं अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए 27 मार्च को ब्लाक अहिरोरी, भरखनी, बिलग्राम, हरियावां, हरपालपुर, सण्डीला, शाहाबाद टोडरपुर में तथा 28 मार्च 2023 को ब्लाक बावन, बेंहदर, भरावन, सुरसा, कछौना, कोथावां, साण्डी, पिहानी, माधौगंज, मल्लावां तथा ब्लाक टड़ियावां के सभागार में एक मास्टर ट्रेनर का जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर अभिमुखीकरण शिविर स्वास्थ्य विभाग एवं यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से आयोजित किया जायेगा।


सीडीओ ने निर्देश दिये है कि उक्त संचारी रोग नियंत्रण अभियान अप्रैल 2023 के अन्तर्गत ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारियों के अभिमुखीकरण हेतु सहभागिता सुनिश्चित कर कार्यक्रम के अभिमुखीकरण संबंधी आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन कराते हुए प्रतिभागियों की उपस्थिति पंजिका की छाया प्रति एवं एक सामूहिक फोटो गाफ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post