हरदोई। नगर के मोहल्ला आशानगर के वाशिंदों ने आज एसडीएम सदर स्वाती शुक्ला को ज्ञापन देकर होली स्थल को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से मोहल्ला वासियों ने बताया है कि मोहल्ला आशानगर की होलिका दहन का स्थान विध्नेशवर नाथ मंदिर व पावर हाउस के पास है। जिस पर कुछ लोगों ने अस्थाई रूप से अतिक्रमण कर रखा है। मोहल्ला वासी काफी लम्बे समय से इस स्थान पर होलिका दहन कर होली का त्योहार मनाते चलें आ रहे हैं। 

अतिक्रमण होने की वजह से होली जैसे त्योहार को मनाने में अड़चन आ रही है। मोहल्ला वासियों ने एसडीएम से मांग करते हुए कहा है कि राजस्वकर्मियों एवं पुलिस बल की मौजूदगी में होलिका दहन स्थल के पास अवैध कब्जा  हटवाया जाये।ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव आदित्यनाथ त्रिवेदी सतीश सिंह रामनरेश सिंह राजीव दीपू सिंह बाजपेई धर्मेंद्र सिंह चौहान सर्वेश मिश्रा पुत्र ने प्रधान राजकुमार मिश्रा विपिन सिंह विजय सिंह चौहान आरपी सिंह रविशंकर शुक्ला देवेंद्र तिवारी रामकृपाल मिश्रा रमाकांत शास्त्री राज किशोर अवस्थी अभिषेक पांडे सुधीर सिंह उदय प्रताप सिंह,

अभिषेक कुमार अखिलेश कुमार पांडे कमलेश सिंह प्रमोद पांडे रोहित मिश्रा आलोक सिंह आदित्य सिंह अमन दुबे लालू सिंह प्रदीप कुमार यादव संदीप कुमार यादव संदीप सिंह मिथलेश वर्मा रितेश मिश्रा पत्रकार देवेंद्र सिंह मी टू अवस्थी रविशंकर मिश्रा हरिशंकर दीक्षित राज किशोर मिश्रा देवेंद्र गुप्ता राजकिशोर पाल महेश गुप्ता बृज मोहन गुप्ता परशुराम तिवारी अतुल अग्निहोत्री आकाश गुप्ता देवेंद्र पांडे रामदेव श्रीवास्तव रवि गुप्ता अमित यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post