हरदोई। कृषि भवन परिसर हरदोई मे आयोजित कृषक जागरूकता संगोष्ठी व कृषि उत्पादक कार्यशाला का मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती पीके वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। 

इस अवसर पर कृषि सम्बन्धी सेवाओं व जनकल्याणकारी योजनाओं के विधिवत् प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित स्टालों का निरीक्षण कर जिला पंचायत अध्यक्ष ने किसानों को खेती मे आधुनिक तकनीक के प्रयोग तथा भाजपा सरकार द्वारा प्रारंभ कृषि क्षेत्र की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। 

इसी क्रम मे उप कृषि निदेशक हरदोई डॉ नंद किशोर ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए, कृषि विभाग द्वारा संचालित जनहित योजनाओं तथा कार्यशाला के प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण तथा क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post