• भीड़ ने डीसीएम ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया

हरदोई। हरदोई-शाहजहांपुर हाई-वे पर बेकाबू डीसीएम बाइक का पंक्चर बनवा रहे पति-पत्नी टक्कर मारते हुए ट्रैक्टर में जा घुसी। इस हादसे में दोनों बुरी तरह ज़ख्मी हो गए। इसी बीच वहां पहुंची भीड़ ने डीसीएम ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। ज़ख्मी हुए पति-पत्नी को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

बताया गया है कि गुरुवार की सुबह कोतवाली देहात के कौढ़ा निवासी राकेश अपनी पत्नी मीना के साथ बाइक से शाहजहांपुर जा रहा था। उसी बीच रास्ते में बेहटा गोकुल थाने आटदान पुर के पास उसकी बाइक पंक्चर हो गई। राजेश वहीं पर सड़क के किनारे पंक्चर बनवाने लगा। इसी दौरान लखनऊ से फर्नीचर लाद कर नोएडा जा रही डीसीएम बेकाबू हो कर राजेश और उसकी पत्नी मीना को टक्कर मारते हुए कुछ दूरी पर खड़े ट्रैक्टर में जा घुसी। हादसा होता देख वहां आस-पड़ोस के लोग दौड़ पड़े। वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। इसी बीच डीसीएम के ड्राइवर ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसी बीच भीड़ ने उसे दबोच लिया। उधर आनन-फानन में ज़ख्मी हुए पति-पत्नी को एम्बुलेंस-108 से पहले सीएचसी टोंडरपुर ले जाया गया, वहां के डाक्टरों ने उन दोनों को मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया। इस बारे में एसएचओ बेहटा गोकुल रंधा सिंह ने बताया है कि पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेते हुए डीसीएम भी कब्ज़े में ले ली है।


Post a Comment

Previous Post Next Post