हरदोई। जिला महिला चिकित्सालय सहित जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों(सीएचसी) पर मंगलवार को खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। जिला महिला चिकिसालय में खुशहाल परिवार दिवस का उद्घाटन करते हुए उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पंकज मिश्रा ने कहा कि हर माह को खुशहाल परिवार दिवस मनाने का उद्देश्य नवदंपती को बास्केट ऑफ च्वाइस की जानकारी देने के साथ ही उन्हें इच्छानुसार अस्थायी साधन उपलब्ध कराना है। डा. पंकज ने कहा कि बास्केट ऑफ च्वाइस वह सुविधा है जिसमें परिवार नियोजन के अस्थायी साधन जैसे साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया, त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा, माला एन, आकस्मिक गर्भनिरोधक गोली, कॉपर-टी, कॉन्डोंम उपलब्ध है इसके साथ ही स्थायी साधन के लिए महिला एवं पुरुष नसबंदी की सेवा उपलब्ध है। लाभार्थी अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी साधन का चुनाव कर सकते हैं। नवदंपती को “हम दो हमारे दो” के लाभ के बारे में बताया जाता है कि पहले बच्चे के जन्म की योजना दो साल बाद बनाएं और दो बच्चों के जन्म के बीच कम से कम तीन साल का अंतर अवश्य रखें इससे माँ और बच्चे दोनों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है, साथ ही दंपति सुखी वैवाहिक जीवन भी व्यतीत कर सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी इन्द्रभूषण सिंह ने बताया कि मंगलवार को जनपद में आयोजित खुशहाल परिवार दिवस के मौके पर कुल 15 महिलाओं ने नसबंदी अपनाई साथ ही 105 महिलाओ ने त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा लगवाया 17 महिलाओ ने आईयूसीडी, 15 महिलाओं ने पीपीआईयूसीडी लगवाई । इसके अलावा साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया के 220पैकेट्स, माला एन के 198 पैकेट्स, और आकस्मिक गर्भनिरोधक गोली 22 और कुल 3535 कंडोम का वितरण निःशुल्क किया गया । इस मौके पर डीसीपीएम शिव सिंह, एफपीएलएमआईएस मैनेजर किंदरलाल, जिला अस्पताल के कर्मचारी और लाभार्थी उपस्थित रहे।
Post a Comment