• पुलिस ने ससुर की तहरीर पर पांच के खिलाफ लिखी रिपोर्ट
हरदोई।  होली पर अपनी ससुराल आए दामाद को वहां होली मिलने पहुंचे लोगों ने इस तरह से पीटा कि उसकी मौत हो गई। इसकी शुरुआत एक युवक से हुई,उसी ने अपने साथियों को बुला कर इस तरह की वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने  दी गई तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी।

बताया गया है कि पाली थाने के रहतौरा गांव निवासी 40 वर्षीय नारायण दास की ससुराल शाहाबाद कोतवाली के वासितनगर में है। नारायण दास गुरुवार को होली मिलने अपनी ससुराल आया हुआ था। उसकी ससुराल के पड़ोस का छ्ग्गू नाम का युवक रात के 11 बजे होली मिलने आया। काफी देर तक बैठे रहने पर नारायण दास के ससुर काशीराम ने छग्गू से घर जाने को कहा, इस पर वह नाराज़ हो गया और नारायण दास के साले को तमाचा जड़ दिया। इस पर जब उसकी साली बीच में आई तो उसने उसे भी पीटने लगा। चीख-पुकार सुनकर नारायण दास अपनी पत्नी के साथ बीच-बचाव करने आया तो छ्ग्गू ने फोन कर अपने कुछ साथियों को बुला लिया। असलहों से लैस हो कर वहां पहुंचे उसके साथियों ने नारायण दास को असलहों की बट और डंडो से जमकर पीट कर उसे अधमरा कर दिया। बुरी तरह ज़ख्मी हुए दामाद को सीएचसी ले जाया गया। जहां से उसे मेडिकल कालेज ला रहे थे। उसी बीच उसकी रास्ते में मौत हो गई। परिजन युवक को हरदोई में इलाज कराने के लिए ले जा रहे थे।इसी बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने नारायण दास के ससुर काशीराम की की तरफ से दी गई तहरीर पर वासितनगर गांव के छ्ग्गू,ताहर,रोमिल,शिवम व राहुल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। इस बारे में एसएचओ शाहाबाद सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को कब्ज़े में ले कर उसका पोस्टमार्टम कराया गया। हमलावरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post