• अहिरोरी ब्लाक की ग्राम पंचायत सोहासा और सिकंदरपुर बघौली के नतीजे आए सामने

हरदोई। अहिरोरी ब्लाक की ग्राम पंचायत सोहासा और सिकंदरपुर बघौली में हुए पंचायत उपचुनाव के नतीजे आ गए। जहां सोहासा में सकीना अपने ससुर सिद्दीक अली की विरासत संभालने में कामयाब रहीं,वही सिकंदरपुर बघौली में सास की विरासत संभालने के लिए आगे आईं रागिनी पाल दो कदम पीछे रह गई। पूर्व सपा जिलाध्यक्ष शराफत अली की पत्नी जमीला ने रागिनी को 268 वोटों से शिकस्त दी। शनिवार को पुलिस और पीएसी की मौजूदगी में ब्लाक मुख्यालय पर वोटों की गिनती पूरी की गई। बताते चलें कि वहां गुरुवार को वोटिंग हुई थी।

ग्राम पंचायत सोहासा के प्रधान सिद्दीक अली और सिकंदरपुर बघौली की प्रधान सीता पत्नी रघुवीर की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। इस वजह से वहां रिक्त हुए प्रधान के पदो के लिए उपचुनाव कराया गया। दोनों ग्राम पंचायतों में गुरुवार को वोटिंग हुई थी। शनिवार को ब्लाक मुख्यालय पर वोटों की गिनती हुई। सोहासा ग्राम पंचायत में प्रधान की दावेदार और दिवंगत प्रधान की बहू सकीना पत्नी यूनुस अली ने 631 वोट हासिल किए,वही उनकी प्रतिद्वंद्वी दयाराम पुत्र सामल को 294 वोट मिले। इस तरह सकीना ने दयाराम को 337 वोटों से हरा कर अपने ससुर की विरासत को संभाल लिया। इसी तरह सिकंदरपुर बघौली में पूर्व सपा जिलाध्यक्ष शराफत अली की पत्नी जमीला को 1773 वोट मिले, वहीं दिवंगत प्रधान सीता की बहू रागिनी पाल के खाते में 1505 वोट ही आ सके। इस तरह जमीला ने 268 वोटों से रागिनी पाल को हरा कर ग्राम पंचायत की मुखिया चुनी गई। वोटों की गिनती पूरी होते ही जीतने वाले दावेदारों के समर्थकों ने होली से पहले ही अबीर-गुलाल उड़ा कर होलिकात्सव मनाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post