पाली\हरदोई। होली की हुड़दंग को रोकने के लिए अफसरों ने कसरत और तेज़ कर दी है। अफसरों की टीम ने कस्बे के शराब ठेकों को खंगाला। इस दौरान देशी शराब के ठेके पर गंदगी देख कर एसडीएम सवायजपुर अभिषेक कुमार सिंह का पारा चढ़ गया। इस पर आबकारी इंस्पेक्टर जितेन्द्र प्रताप सिंह ने ठेकेदार को नोटिस जारी करने की बात कही है।

एसडीएम सवायजपुर अभिषेक कुमार सिंह,सीओ शाहाबाद हेमंत उपाध्याय, आबकारी इंस्पेक्टर जितेन्द्र प्रताप सिंह  ने शुक्रवार को एसएचओ पाली राजकुमार पाण्डेय के साथ देशी और विदेशी शराब के ठेकों में पहुंच कर वहां छानबीन की। इस दौरान अफसरों की टीम बस अड्डे पर देशी शराब के ठेके पर पहुंची, वहां बेतहाशा गंदगी को देख कर एसडीएम का पारा चढ़ गया। उन्होंने ऐसी व्यवस्था पर नाराज़गी ज़ाहिर की। इस बीच वहां मौजूद आबकारी इंस्पेक्टर जितेन्द्र प्रताप सिंह ने शराब ठेकेदार को नोटिस जारी करने की बात कही। एसडीएम ने कहा कि होली पर होने वाली बंदी का पूरा ध्यान रखा जाए। अगर कहीं से कोई गड़बड़ी मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने होली को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की बात कही, एसएचओ श्री पाण्डेय से कहा कि गश्त के दौरान शराब के ठेकों की कड़ी निगरानी की जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post