- तीमारदार के कपड़े फाड़े और लात-घूसों से खूब पीटा, एएसपी पूर्वी ने कहा सारे मामले की हो रही है पड़ताल
हरदोई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मेडिकल कालेज में गुंडाराज होने की पुख्ता नज़ीर देखने को मिल रही है। वहां इमरजेंसी वार्ड में वार्ड ब्वाय किस तरह से एक तीमारदार को लात-घूसों से पीट रहा है, तीमारदार रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन उस पर किसी को ज़रा भी तरस नहीं आया। एएसपी पूर्वी नृपेंद्र सिंह ने कहा है कि सारे मामले की गहराई से पड़ताल की जा रही है।
मेडिकल कालेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमें प्रकाश नाम का वार्ड ब्वाय अमन श्रीवास्तव नाम के एक तीमारदार को गाली देते हुए बड़ी बेरहमी से पीट रहा है। पीटे जा रहे तीमारदार के कपड़े तक फट गए,वह हाथ जोड़ कर रहम की भीख मांग रहा था, लेकिन वहां खड़े लोग तमाशा देखते रहे,किसी को उस पर तरस नहीं आया। वायरल वीडियो ने साबित कर दिया कि मेडिकल कालेज में पूरी तरह से गुंडाराज कायम हो चुका है। इस बारे में एएसपी पूर्वी नृपेंद्र सिंह का कहना है कि अमन श्रीवास्तव वहां अपने मरीज़ को ले कर पहुंचा था,उसी दौरान वहां वार्ड ब्वाय प्रकाश से उसकी किसी बात पर कहासुनी हो गई थी। इसी से नाराज़ वार्ड ब्वाय तीमारदार को पीटने लगा। उन्होंने बताया है कि वायरल वीडियो की पड़ताल की जा रही है।ऐसा करने वाले को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
Post a Comment