हरदोई। सीडीओ सौम्यागुरुरानी ने शुक्रवार को सुबह 10 बजे विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उन्होंने बिना अवकाश के अनुपस्थित रहने वालों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है।

डीआरडीए में पीडी उपस्थित नहीं मिले। इसके साथ ही मनोज शर्मा, सौरभ रस्तोगी, सुनील दीक्षित अनुपस्थित मिले। एनआरएलएम सेल में चार जिला मिशन प्रबंधक तैनात हैं लेकिन कोई भी मौके पर नहीं मिला। दिव्यांगजन अधिकारी कार्यालय में प्रधान सहायक राधेश्याम गायब मिले। 

जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में गुलजारी पाल, दिनेश, आरती गौड़, अंकुल कुमार अनुपस्थित मिले। जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में तेजप्रताप सिंह, देवेश सिंह, आशीष मौके पर नहीं मिले। जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में श्वेता वर्मा, अनुराग पांडेय, तुषार श्रीवास्तव अनुपस्थित पाए गए।

लघु सिंचाई कार्यालय में देवेंद्र प्रताप कनिष्ठ सहायक, एई धर्मेंद्र सिंह, डीपीआरओ कार्यालय में शुभम गुप्ता, श्याम सिंह, रविबाबू, मो. जान, प्रशांत शुक्ला अनुपस्थित मिले। अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय में अजय सागर, संजीव कटियार, अनुराग, सत्यप्रकाश, सनातन,रुदेश, सरोज कुमार अनुपस्थित पाए गए। 

ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में तीन सहायक अभियंताओं में से कोई नहीं मिला। सीडीओ ने नाराजगी जताते हुए कहा कि विभागाध्यक्ष कर्मचारियों से स्पष्टीकरण लें। जो लोग बगैर अवकाश स्वीकृत कराए नहीं आए हैं उन पर कार्रवाई की जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post