हरदोई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संसद संयुक्त अधिवेशन मे दिए गए अभिभाषण को जन सामान्य तक पहुंचाने हेतु भारतीय जनता पार्टी द्वारा शक्ति केंद्रों पर संगोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम मे आज जनपद हरदोई सांडी मण्डल के शक्तिकेंद्र उल्लामऊ ककेड़ी तथा भड़ायल मण्डल के शक्तिकेंद्र बरखेरवा मे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आयोजित संगोष्ठी सभा मे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र भाजपा अनु मोर्चा पीके वर्मा ने अभिभाषण के प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महामहिम राष्ट्रपति ने आतंकवाद, इंफ्रास्ट्रक्चर, मेड इन इंडिया, ग्रीन ग्रोथ आदि मुद्दों पर वर्तमान भारत सरकार के कार्यों की प्रशंसा की है। 

क्षेत्रीय महामंत्री पीके वर्मा ने संगोष्ठी मे भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं तथा पार्टी की रीति नीति पर चर्चा करते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र से गांव, गरीब, व्यापारी और किसानों के हित मे कार्यरत भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों से आज हमारा देश निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, शक्तिकेंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष, कार्यकर्ता तथा क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post