• जीआरपी ने दी गई तहरीर पर धारा 379 में दर्ज की रिपोर्ट

हरदोई। नीदरलैंड का नागरिक काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन पर सफर कर रहा था। इसी बीच उसके पास रखा उसका बैग चोरी हो गया। बैग में हज़ारों की नगदी के अलावा क्रेडिट कार्ड और तमाम ज़रूरी दस्तावेज़ रखे हुए थे। जीआरपी ने दी गई तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी।

बताया गया है कि नीदरलैंड के 32-ग्रोनिन्जेन निवासी कलानी नैथन अस्टरमैजर पुत्र हैण्डरिक्स अस्टरमैजर कोलकाता आया हुआ था। गुरुवार को वह 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी नंबर बी-5 की बर्थ नंबर -51 पर सफर कर रहा था। उसी बीच वहां रखा उसका बैग चोरी हो गया। हालांकि शाहजहांपुर के आसपास वारदात होना बताया गया है। कलानी नैथन अॉस्टरमैजर ने जीआरपी को अंग्रेजी में दी तहरीर में कहा है कि बैग में लगभग आठ हज़ार की नगदी के अलावा लैपटॉप, क्रेडिट कार्ड,डीएल और यूनिवर्सिटी के तमाम ज़रूरी दस्तावेज़ रखे हुए थे। सारा कुछ चोरी चला गया। जीआरपी ने दी गई तहरीर पर धारा 379 के तहत मामला दर्ज करते हुए एसआई कुंवरपाल सिंह को जांच सौंपी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post