हरदोई। सड़क हादसे में ज़ख़्मी हुए हुए भाई को इलाज के लिए हास्पिटल ले कर पहुचीं उसकी बहन के साथ वहां मौजूद डाक्टर और उसके तीन साथियों ने पहले तो गाली-गलौज और मार-पीट की, फिर छेडछाड की गई। पुलिस ने दी गई तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
![]() |
प्रतीकात्मक:फोटो |
बताया गया है कि बघौली थाने के एक गांव की रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि गुरूवार की शाम सड़क हादसे उसका भाई ज़ख़्मी हो गया था। उसका कहना था कि वह अपने भाई को इलाज के लिए बघौली चौराहा स्थित एक निजी हास्पिटल ले कर पहुंची। उसका आरोप है कि वहां पर मौजूद डा.नारेंद्र पुत्र मुन्नालाल ने पहले तो गाली-गलौज की, फिर मारपीट करने लगे और उसके बाद डाक्टर और उसके तीन साथियों ने छेड़छाड़ की। बघौली पुलिस ने दी गई तहरीर पर डा.नारेंद्र पुत्र मुन्नालाल निवासी फरीदापुर थाना सुरसा और उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ धारा 323/504/506/354 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बघौली चौराहा चौकी प्रभारी मार्कंडेय सिंह को जांच सौंपी गई है।
Post a Comment