- बिलग्राम कोतवाली के नौमलिकपुर गांव का मामला
हरदोई। बीएलओ के साथ मारपीट करने और सरकारी दस्तावेज़ फाड़ने के आरोपी ने गांव के बाहर आम के बाग़ में गमछे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। हालांकि उसके भाई का ऐसा कहना है कि बीएलओ की धमकियों से डर कर उसने ऐसा कदम उठाया। फिलहाल पुलिस सारे मामले की छानबीन कर रही है।
बताया गया है कि बिलग्राम कोतवाली के नौमलिकपुर निवासी 21 वर्षीय धर्मेन्द्र पुत्र रामचरन ने गुरुवार की रात में घर से लगभग 600 मीटर की दूरी पर आम के बाग़ में गमछे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार की सुबह इसका पता हुआ तो गांव में हड़कंप मच गया। वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए छानबीन शुरू कर दी। इस मामले में बताया गया है कि धर्मेन्द्र के खिलाफ बिलग्राम में रहने वाले बीएलओ ने सरकारी काम में बाधा डालने और दस्तावेज़ फाड़ने का मामला दर्ज कराया था। जिसमें धर्मेन्द्र करीब 15 दिनों की जेल भी काट चुका था। माना जा रहा है कि उसी के तनाव में रहते हुए उसने ऐसा किया। लेकिन उसके भाई रामू का कहना है कि वही बीएलओ उसे धमकी देता था, जिसके चलते वह तनाव में रहने लगा था। उसी तनाव में उसने आत्महत्या कर ली। हालांकि पुलिस सारे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।
Post a Comment