कछौना\हरदोई। साधन सहकारी समिति लिमिटेड विकासखंड कछौना की क्रियाशील समितियों के संचालक सदस्यों के बाद वैध नामांकन प्रत्याशियों की सूची बुधवार को ब्लॉक प्रांगण में चस्पा की गई। साधन सहकारी समिति लिमिटेड गौसगंज में संचालक सदस्य सभी पदों पर एक ही नामांकन होने के कारण निर्विरोध धीरेंद्र कुमार कहली, आनंद कुमार गौसगंज से, कैलाश गौसगंज, अनूप कुमार तेरवा दहिंगवा, आनंद कुमार तेरवा दहिंगवा से, पूनम सिंह निर्मल पुर से, मीनाक्षी बघौड़ा से, सतीश चंद्र वर्मा महमूदपुर धटिंगड़ा, गोकरन मढ़ौआ से चयनित तय, साधन सहकारी समिति कछौना पतसेनी से संचालक सदस्य उमेश सिंह, 

संचित अग्रवाल, एक्सार बानो, राजबहादुर, पुनीत कुमार गुप्ता, इस्लाम, महरून निशा, मोहम्मद नसीम, लक्ष्मी रमण शुक्ला, ब्रह्म कुमार सिंह, साधन सहकारी समिति लिमिटेड बालामऊ से संचालक वैध सदस्य सर्वेश कुमार, मिथिलेश कुमारी, कुलदीप सिंह, गिरजाशंकर, राजेंद्र सिंह, सुखरानी, हरीकिशोर, रामशरण सिंह, अर्चित शुक्ला, प्रेम शंकर सिंह, नरेंद्र सिंह, रंजीत सिंह।साधन सहकारी समिति लिमिटेड पुरवा में वैध संचालक सदस्य की सूची रूपनारायण, वीरेंद्र कुमार, कमला, बचान सिंह, स्नेह कुमार सिंह, मुरली, आशा सिंह, अनिल कुमार, लाल बहादुर, गंगा प्रसाद मौर्य, छंगा, निशा की सूची ब्लाक परिसर में चस्पा की गई। इसके बाद 16 मार्च को वापसी प्रक्रिया होगी, उसके बाद अपरान्ह वैध संचालक सदस्यों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। 18 मार्च को चुनाव संपन्न होगा, चुनाव ततपश्चात 19 मार्च को सभापति, उपसभापति, संस्था से विभिन्न संघों में प्रतिनिधि भेजे जाएंगे। किसानों के विकास हेतु कार्य करेंगे। जिससे किसानों को उनके गांव में मूलभूत कृषि कार्य खाद, बीज, उपकरण उपलब्ध होंगे। सरकार की तरफ से युद्ध स्तर पर समितियों को सक्रिय किया जाएगा। शामिल संचालक सदस्य जनप्रतिनिधियों की चौखट पर दौड़ने लगे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post