हरदोई। अपर जिलाधिकारी/निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नगरीय निकाय ने जनपद की समस्त नगर पालिका परिषद एवं नगर निकायों के निवासियों से कहा है कि नगरीय निकायों की वार्डवार निर्वाचक नामावली प्रकाशित कर दी गयी है।
उन्होने कहा है कि कोई भी व्यक्ति निर्वाचक नामावली में अपना नाम जुड़वाना चाहे या किसी प्रविष्ट को संशोधित कराना चाहे व किसी व्यक्ति के नाम के संबंध में आपत्ति करना चाहते है तो वह अपना दावा एवं आपत्ति निर्धारित प्रारूप पर 17 मार्च 2023 की सायं 05 बजे तक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत कार्याल तथा जिला निर्वाचन कार्यालय पंचायत एवं नगरीय निकाय में प्रस्तुत कर सकते है और निर्धारित समय के पश्चात प्रस्तुत दावे व आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।
Post a Comment