हरदोई। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ऋृचा गुप्ता ने बताया है कि दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण (ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र बैशाखी, वैशाखी, बेत, ब्लॉइड स्टिक एवं कृत्रिम अंग आदि) उपलब्ध कराये जाने हेतु चिन्हीकरण शिविर एलिम्को, कानपुर द्वारा 17 अप्रैल से 21 अप्रैल 2023 तक तहसीलवार आयोजित किये जायेगें, जिसमे तहसील सण्डीला मे 17 अप्रैल, बिलग्राम मे 18 अप्रैल, सवायजपुर 19 अप्रैल, शाहाबाद 20 अप्रैल तथा तहसील सदर मे 21 अप्रैल 2023 तक अधिक से अधिक दिव्यांगजन अपना पंजीकरण करा सकते हैं।  

उन्होंने बताया है कि पंजीकरण के लिए ऐसे लाभार्थी जिनको विगत 03 वर्षों के दौरान भारत सरकार/राज्य सरकार या अन्य सामाजिक योजना के अन्तर्गत किसी शासकीय/अशासकीय/अन्य संस्था से कोई उपकरण प्राप्त न किया गया हो वही पात्र होगें। पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेजों मे पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड), दिव्यांगता प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा से जारी न्यूनतम 40 प्रतिशत दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र  जिनकी सभी स्रोतो से मासिक आय रू0 15000/- प्रति माह से कम हो वह राजस्व विभाग, माननीय सांसद (एमपी)/माननीय विधायक (एमएलए) एवं ग्राम प्रधान द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ अपना पंजीकरण करा सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post