कछौना। कछौना स्थित सुमित्रा स्कूल में रविवार को होली मिलन समारोह एवं हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन अपराह्न 2 बजे से किया जायेगा जिसमें मुख्य अतिथि मिश्रिख सांसद अशोक रावत, अध्यक्ष एमलसी अवनीश कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा,विशिष्ट अतिथि एमलसी उमेश द्विवेदी व एमलसी अशोक अग्रवाल उपस्थिति रहेंगे।
वहीं इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में मिश्रिख से कवि जगजीवन मिश्र, लखीमपुर से कवि विशेष शर्मा, जेबीगंज से कवि सुनीत बाजपेई, सीतापुर से रजनीश मिश्र, हरदोई lसे अजीत शुक्ल व बालामऊ से अवलोक अवी व अन्य स्थानीय कवि काव्य पाठ करेंगे। यह जानकारी संयोजक प्रवीण सिंह 'संदीप' ने दी।
Post a Comment