हरदोई। चचेरे देवरों ने अपनी भाभी को लोन के लिए गवाह बनाया और फिर उसी आड़ में उसके सारे दस्तावेज़ों से फर्ज़ीवाड़ा करते हुए उसे जालसाज़ी का शिकार बना लिया।इतना ही नहीं भेद खुलने पर उसे जान से मार डालने की धमकीं दें रहें हैं।
चंदेली गांव के नवीन अवस्थी की पत्नी सोनी मिश्रा और बच्चों के साथ शहर के मोहल्ला राधानगर में रहता था। नवीन अवस्थी दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। इस वजह से उसकी पत्नी सोनी अपने बच्चों के साथ अपने चचेरे देवर सपन अवस्थी व सपन अवस्थी निवासी सराय थोक पूर्वी में रह रही हैं।सोनी ने बताया कि उसके चचेरे देवर सपन और तपन ने उससे कहा कि वे मकान पर लोन लेना चाहते हैं। इसके लिए मकान के तीसरे हिस्से की हकदार होने पर उसकी गवाही लगेगी। इसके बाद सपन और तपन उसे आर्यावर्त बैंक शाखा जगदीशपुर (बावन) ले गए और वहीं पर उसके नाम से सारे दस्तावेज़ तैयार करते हुए अपना लोन करा लिया। हालांकि इससे पहले पेशग़ी के तौर पर 50 हज़ार और प्लाट के नाम पर सोनी से एक लाख रुपये ऐंठ लिए। सोनी का कहना है कि जब उसे सारी बात पता चली तो उसने अपने रुपये मांगें,काफी जद्दोजहद के बाद उसके चचेरे देवर ने उसके खाते में 45 हज़ार रुपये जमा किए और फिर उसके फर्ज़ी हस्ताक्षर बना कर सारे रुपये निकाल भी लिए। उसके बाद जब उसने अपने रुपये मांगें तो दोनों मारपीट पर आमादा हो गए और जान से मार डालने की धमकी दे रहें हैं। सोमवार को एसपी दफ्तर पहुंची सोनी ने अपने हुई इस तरह की जालसाज़ी का किस्सा बयान किया।
Post a Comment