हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक हुई। उन्होंने आयुष्मान कार्डों को बनाने के कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्डों की प्रगति की समीक्षा प्रत्येक सप्ताह की जाएगी।
इस कार्य मे पंचायत सहायकों की सहायता ली जाए। आयुष्मान कार्ड धारकों के मामले में अस्पतालों का नियमानुसार भुगतान कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश तिवारी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment