हरदोई। भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय निधि राठौर ने बताया है कि कृषि विभाग के अन्र्तगत भूमि संरक्षण अनुभाग द्वारा संचालित आर०के०वी०वाई० योजनान्तर्गत खेत तालाब योजना हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु आनलाइन आवेदन की प्रकिया प्रारम्भ हो चुकी है। योजना हेतु लाभार्थी का चयन प्रथम आक--प्रथम पावक के आधार पर किया जायेगा। वर्षा काल में वर्षा का जल खेतों से बहकर नदियों नालों में चला जाता है, और अपने साथ उपजाऊ मिट्टी को भी बहा ले जाता है। बारिश के अनमोल जल को संरक्षित करने के उद्देश्य से खेत तालाब योजना सरकार की ओर से चलाई जा रही है जोकि कृषकों के लिये वरदान सिद्ध हुई है।


उन्होने कहा कि कृषक खेत में तालाब का निर्माण कर मछली पालन व आस-पास के खेतों की सिचाई कर अतिरिक्त आमदनी प्राप्त कर अपनी आय को बढ़ा सकता है। योजना का लाभ पाने के लिये सर्वप्रथम कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर पारदर्शी किसान सेवा पोर्टल पर (अनुदान पर खेत तालाब हेतु बुकिंग करे) लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन बुकिंग की जायेगी। कृषकों द्वारा लघु तालाब का निर्माण कराया जायेगा। कृषकों के पंजीकरण के उपरान्त लघु तालाब हेतु रू0 1000/- का टोकन मनी बैंक के माध्यम से जमा कराना होगा, उसके पश्चात आवश्यक प्रपत्र वेबसाइट पर अपलोड करने के बाद कृषक इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है। इस योजना के अन्तर्गत 50 प्रतिशत का अनुदान डी०बी०टी० के माध्यम से तीन किस्तों में दिया जायेगा और अधिक जानकारी के लिये कृषक भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय बिलगाम चुगीं के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post