हरदोई। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से हरदोई के बावन रोड स्थित नगर पालिका के बारातघर में आज तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उदघाटन हुआ। उदघाटन जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती तथा जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया।
उदघाटन के उपरांत माननीय जिलापंचायत अध्यक्ष द्वारा राज्य व केन्द्र सरकार की लाभकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने मुख्य अतिथि को योजनाओं के संबंध में जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि प्रदर्शनी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का संजीव चित्रण है। प्रदर्शनी से आम जनमानस को सरकार की योजनाओं की पूर्ण जानकारी मिल सकेगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनी हमे प्रदेश के आर्थिक विकास के दर्शन कराती है। इससे जनसामान्य भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं में संबंध में जान सकेंगे। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, अपर जिलाधिकारी दिव्या निगम सहित बड़ी संख्या में पत्रकार बन्धु व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Post a Comment