हरदोई। बीच रास्ते में स्कूटी खड़ी करने की बात पर आपसी कहासुनी होने लगी। बात इतनी आगे बढ़ गई कि युवक पर उसके चाचा और चचेरे भाई ने लाठी-डंडो से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। जिसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। वहां के डाक्टरों ने हालत बिगड़ती देख कर लखनऊ के लिए रिफर कर दिया है।
बताया गया है कि कोतवाली शहर के मोहल्ला खजांची टोला निवासी नितेश गुप्ता पुत्र राजेश कुमार गुड़गांव में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। वह छुट्टी में घर आया हुआ था। शनिवार की सुबह नितेश और उसके चचेरे भाई हर्ष के बीच रास्ते में स्कूटी खड़ी करने की बात पर कहासुनी होने लगी। बताते हैं कि बात इतनी आगे बढ़ गई कि चचेरे भाई हर्ष और चाचा मुकेश व सुरेश के साथ चाची नीलम ने लाठी-डंडो से उसके ऊपर हमला करते हुए सिर फोड़ दिया। नितेश लहूलुहान हो कर गिर गया,उसी बीच हमलावर वहां से भाग निकले। आनन-फानन में उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां कुछ देर बाद डाक्टरों ने उसे लखनऊ के लिए रिफर कर दिया। इस बारे में पुलिस को तहरीर दी गई है।
Post a Comment