हरदोई। गर्रा नदी के पुल की रेलिंग पकड़ कर उसमें कूदने की धमकी दे रहे युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है। हां वहां पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ कर पूछताछ शुरू कर दी है। वीडियो में दिखाई और सुनाई दे रहा है कि कपड़े उतार कर कूदने की धमकी दे रहा युवक फिल्मी डायलॉग मार रहा है।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा युवक नशे का आदी बताया जा रहा है। वहां पहुंचे पुलिस के जवान उसे वापस बुला रहें हैं। इसी बीच एक कांस्टेबिल कांस्टेबल ने जैसे तैसे ड्रामा कर रहे युवक को समझा कर ऊपर खींच लिया। युवक के ड्रामा देख कर गर्रा नदी पुल पर काफी भीड़ लग गई। वीडियो गुरुवार की शाम का बताया जा रहा है। बाद में पुलिस उसे लेकर थाने चली गई।
पाली कस्बे के मोहल्ला सराय सैफ निवासी अरुण कश्यप नशे का आदी है। गुरुवार को वह गर्रा नदी पुल पर पहुंचा और कपड़े उतार कर चार फिट ऊंची रेलिंग को फांदकर नदी की तरफ रेलिंग पकड़कर लटक गया और कूदने की धमकी देने लगा। उसकी इस करतूत की पुलिस को सूचना दी गई। इस पर वहां पहुंची पुलिस के जवानों ने युवक से ऊपर आने को कहा,तो उसने बदले में पांच हजार रुपये मांगें। सूझ बूझ से काम लेते हुए एक पुलिस जवान ने युवक को पकड़ कर पुल पर खींच लिया। युवक के हाई वोल्टेज ड्रामे से पुलिस काफी देर परेशान रही। मोहल्ला के लोगों ने बताया कि अरुण शराब पीकर अक्सर ऐसा ही करता है। पहले भी वह नशे में पेड़ पर चढ़कर गले में फंदा डालकर लटकने का नाटक कर चुका है। इस बारे में एसएचओ पाली धीरज शुक्ला ने बताया कि युवक को फिलहाल समझा-बुझा कर दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी देकर घर भेज दिया गया।
Post a Comment