हरदोई। सरकार ने बच्चों की शैक्षणिक क्षमता को परखने के लिए सरल एप के माध्यम से निपुण लक्ष्य/लर्निंग आउटकम पर आधारित निपुण मूल्यांकन परीक्षा कराने का फैसला किया। मंगलवार को हुई इस परीक्षा में शामिल हुए बच्चों ने किए गए सवालों का पहली बार ओएमआर शीट पर जवाब दिया। उसके बाद वहीं पर परीक्षा पर्यवेक्षक ने ओएमआर शीट की स्कैनिंग कर रिपोर्ट भेजी।

सरकार ने कक्षा-1 से कक्षा-5 के बच्चों का भाषा व गणित विषय और कक्षा-6 से कक्षा-8 तक के बच्चों का गणित व विज्ञान विषय में आंकलन करने के लिए 11 सितंबर से 16 सितंबर तक निपुण मूल्यांकन परीक्षा कराने के आदेश दिए थे। लेकिन 11 सितंबर को ज़िलेे में हो रही बारिश के चलते होने वाली नेट परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। मंगलवार को प्राथमिक स्कूलों में कक्षा-4 और कक्षा-5 के बच्चे नेट परीक्षा में बैठे। बावन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर में हुई परीक्षा में कक्षा-4 के 87 प्रतिशत और कक्षा-5 के 92 प्रतिशत बच्चे शामिल हुए। परीक्षा पर्यवेक्षक मीरा सिंह ने पूरी निगरानी करते हुए परीक्षा सम्पन्न कराई। इस बीच प्रधानाध्यापिका तरन्नुम खातून, शिक्षिका रेहाना नसरीन और रुचि पुरी के अलावा शिक्षामित्र प्रशांत कुमार अवस्थी व राकेश कुमार वर्मा परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों पर कड़ी निगरानी करते रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post