हरदोई। किन्हीं कारणों से नियमित टीकाकरण से छूटे हुये शून्य से पाँच साल तक के बच्चों और गर्भवती को प्रतिरक्षित करने के लिए विशेष टीकाकरण अभियान सघन मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई) 5.0 चलाया जा रहा है। अभियान का दूसरा चरण शुरू हो गया है। 18 सितंबर तक चलने वाले इस चरण में 20,038 बच्चे और 518 गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य है।
अभियान का औपचारिक शुभारम्भ मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रोहताश कुमार ने अहिरौरी ब्लॉक के ग्राम खेतुई में दो बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर किया । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि नियमित टीकाकरण से जानलेवा बीमारियों से बच्चों की सुरक्षा होती है, हमें शत प्रतिशत पात्र बच्चों और गर्भवती का टीकाकरण करने का प्रयास करना है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता अभिभावकों को बताएं कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है। टीका लगने के बाद यदि बच्चे को बुखार होता है तो वह अपने आप ठीक हो जाएगा। इसमें घबराने की बात नहीं है, टीका लगवाने के लिए अपने घर से दूर नहीं जाना है यह घर के नजदीक ही लगेगा।
Post a Comment