हरदोई। जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से कहा कि विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास राजकीय इण्टर कालेज परिसर हरदोई तथा राजकीय अनुसूचित जाति बालक- बालिका छात्रावास एवं बाबू जगजीवन राम बालिका छात्रावास मन्नापुरवा, हरदोई में शैक्षिक सत्र 2023-24 में नवीन प्रवेश हेतु 12 से 22 सितम्बर 2023 तक कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर और संलग्नों सहित 30 सितम्बर 2023 तक जिला समाज कल्याण कार्यालय, हरदोई में जमा करें।
उन्होने कहा है कि छात्रावास में प्रवेश हेतु कुल उपलब्ध क्षमता का 70 प्रतिशत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होगें और अवशेष 30 प्रतिशत अन्य पिछड़े एवं सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के आरक्षित रहेगें तथा छात्रावास में प्रवेश प्रक्रिया जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित प्रवेश समिति द्वारा की जायेगी।
Post a Comment