- भरखनी व टोंडरपुर ब्लाक मे दो सचल स्वास्थ्य परामर्श इकाईयों का होगा गठन।
विकास मिश्रा\सवायजपुर। तहसील क्षेत्र के पाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधबार को रूपापुर चीनी मिल के महाप्रबंधक प्रभात कुमार सिंह ने आरो वाटर कूलर फाउंडेशन पर फिट करके पाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टरों को सुपुर्द कर दिया। चीनी मिल के महाप्रबंधक प्रभात कुमार सिंह ने बताया चीनी मिल रूपापुर हमेशा ही सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वाहन करने मे अग्रणी रही है।
उन्होंने कहा डीसीएम श्रीराम फाउंडेशन द्वारा आज पाली मे जो आरो वाटर कूलर लगा है उससे यहां के स्टाप व तीमारदारों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। चीनी मिल के महाप्रबंधक प्रभात कुमार सिंह ने कहा बहुत जल्द भरखनी व टोंडरपुर ब्लाक मे दो सचल स्वास्थ्य परामर्श इकाईयों की शुरुआत की जायेगी। जिसका उदेश्य शिशु एवं मातृ मृत्यु दर को कम करना होगा। इस इकाईयों के माध्यम से महिलाओं की प्रसव पूर्व एवं प्रसव उपरांत जाँच उनके गांव मे ही हमारे डॉक्टरों की टीम करने जायेगी। इस मौके पर सीएसआर के अधिकारी आनंद सिंह समेत चीनी मिल के कई अधिकारी मौजूद रहे।
Post a Comment