• 6 माह से मायके में रह रही पत्नी पति की मौत के बाद आई

सवायजपुर\हरदोई। अरवल क्षेत्र के अदनिया गांव निवासी वेदपाल की घरेलू कलह ही  मौत का कारण बन गयी।वह शराब का आदी था।घरेलू विवाद के बाद उसकी पत्नी लगभग 6 माह से अपने मायके में रह रही थी। शुक्रवार की शाम लगभग 3 बजे उसने अपनी झोपड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके बाद भुखमरी की बजह से आत्महत्या का आरोप लगाया गया है।

जानकारी के अनुसार अरवल थाना क्षेत्र के अदनिया गांव निवासी लगभग 28 वर्षीय वेदपाल पुत्र रघुनाथ ने बीते शुक्रवार की शाम 3 बजे अपने घर की झोपड़ी में खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।वेदपाल की आत्महत्या का कारण उसकी घरेलू कलह थी।बताया जा रहा है कि वेदपाल शराब का आदी था तथा वह आये दिन शराब पीकर घर मे मारपीट करता रहता था।उसके हिस्से में 0.3884 हेक्टेयर जमीन थी।जिसमे से उसने लगभग पांच माह पूर्व कुछ जमीन बिक्री कर दी थी।शराबी पति से परेशान होकर उसकी पत्नी सपना भी 6 माह से अपने मायके में रह रही थी।वेदपाल ने राशन कार्ड के लिए कभी कोई रजिस्ट्रेशन नही कराया तथा बाढ़ प्रभावित होने की बजह से उसको 14 अगस्त को प्रशासन की तरफ से राशन भी उपलब्ध कराया जा चुका था।साथ ही बाढ़ राहत राशन किट भी मुहैया करा दी गयी।मनरेगा योजना में भी कभी उसने मजदूरी नही की।पत्नी के मायके से न आने से तथा घरेलू कलह से वह अवसाद में रहने लगा था।हालांकि प्रशासन बाढ़ प्रभावित इस अदनिया गांव में नियमित खाना व राशन के साथ दवाएं आदि उपलब्ध कराता रहा।यही नही खुद जिलाधिकारी भी गांव पहुंचकर लोगो से मिले थे।उस समय किसी ने ऐसी कोई जानकारी समय रहते प्रशासन को उपलब्ध नही कराई जिससे लोगो के सामने खाने आदि का संकट हो।शुक्रवार को लगभग 3 बजे जिस समय वेदपाल अपनी झोपड़ी में अकेले था उसी समय उसने झोपड़ी के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना के बाद उसकी ससुराल में रह रही पत्नी सपना को घटना की सूचना दी गयी तथा अगले दिन शनिवार को पत्नी के घर आ जाने के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।बताया जा रहा है कि पत्नी के गांव आने पर कुछ लोगो ने उससे कहा कि राशन आदि न होने व बाढ़ में मजदूरी न मिलने से भुखमरी के चलते उसके पति ने आत्महत्या कर ली ऐसा कहने से उसको प्रशासन की तरफ से कुछ लाभ मिल जाएगा।आखिरकार मायके से आई पत्नी ने कुछ ऐसा ही किया और पति द्वारा भुखमरी के चलते आत्महत्या करने की बात कहने लगी।फिलहाल प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटा हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post