हरदोई। उपायुक्त उद्योग दुर्गेश कुमार ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में अनूसूचित जाति/जनजाति सबप्लान प्रशिक्षण योजनान्तर्गत 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के बेरोजगार व्यक्तियों को स्वरोजगारयुक्त बनाने हेतु चार माह का सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र द्वारा संचालित किया जायेगा। चयनित प्रशिक्षणार्थियों को वरीयता क्रम से दो सत्रों में प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 90 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है। 


पुरुषों हेतु इलेक्ट्रीशियन/सुरक्षा गार्ड तथा महिलाओं हेतु सिलाई कढ़ाई/मेडिकल नर्सिंग आया का प्रशिक्षण दिलाया जायेगा, इसमें 1 माह का उद्यमिता विकास हेतु सैद्धान्तिक प्रशिक्षण तथा 3 माह का व्यावहारिक प्रशिक्षण शामिल है। प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण-पत्र के साथ-साथ रू० 1250/प्रतिमाह (अधिकतम रू0 5000) मानदेय भी डी०बी०टी० के माध्यम से प्राप्त होगा । उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के इच्छुक अभ्यर्थी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग, उ०प्र० की वेबसाइट- https://msme.up.gov.in पर 25 अगस्त 2023 तक आनलाइन आवेदन कर सकते है। योजना में अभ्यर्थियों का चयन उनके शैक्षिक योग्यता/अनुभव तथा साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा। उक्त योजना अन्तर्गत पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अथवा अन्य किसी राजकीय योजना में प्रशिक्षण ले चुके अभ्यर्थी एवं शिक्षारत अभ्यर्थी मान्य नहीं होगें। इस योजना की विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, हरदोई से सम्पर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post