हरदोई। उधरनपुर गांव में सरे बाजार चोरों ने तीन दुकानों का शटर तोड़कर हजारों के समान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की घटनाओं के बाद दुकानदारों में पुलिस के प्रति आक्रोश है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के उधरनपुर गांव में चोरों ने सबसे पहले जय नारायण पुत्र अशोक मिश्र की सर्राफा की दुकान का शटर तोड़ा और यहां से हजारों रुपए का जेवर और सामान चोरी कर लिया। उसके बाद चोरों ने मनमोहन पुत्र राधेश्याम की अंग्रेजी शराब की दुकान का शटर तोड़कर नकदी और सामान्य चोरी किया। 

उसके बाद भी चोरों के हौसले इतने बुलंद थे कि चोरों ने तीसरी दुकान का भी शटर काट डाला। बाजार स्थित रामनिवास कटियार पुत्र भूरे की किराने की दुकान का चोरों ने शटर काटा और आराम से कीमती सामान और नगदी पर हाथ साफ कर दिया।  चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद चोर आराम से चलते बने। सुबह दुकानदारों को चोरी की घटना का पता चला। यह सभी दुकान उधरनपुर के मुख्य बाजार में है। जहां पर पुलिस की पिकेट ड्यूटी भी रहती है। उसके बाद भी चोर एक रात में एक ही साथ तीन दुकानों की शटर काटकर हजारों के माल पर हाथ साफ कर ले गए।एक ही रात में तीन चोरियों की वारदातों से दुकानदारों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है। चोरी की घटनाओं की तहरीर कोतवाली में दी गई है। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने गांव जाकर स्थलीय निरीक्षण किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post