हरदोई। जनपद हरदोई में ‘‘द मिलियन फार्मर्स स्कूल किसान पाठशाला ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठीयों के आयोजन के द्वितीय दिवस मंे श्री डी0पी0 सिंह, संयुक्त कृषि निदेशक, लखनऊ मण्डल, लखनऊ द्वारा विकासखण्ड पिहानी की ग्राम पंचायत चन्देरी में आयोजित किसान पाठशाला में कृषकों को गौ आधारित प्राकृतिक खेती, धान की सीधी बुवाई एवं कृषक उत्पादन संगठन एफपीओं के गठन/क्रियान्वयन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी एवं डा0 नन्द किशोर, उप कृषि निदेशक, हरदोई द्वारा खरीफ फसलों के आच्छादन, उत्पादकता एवं उत्पादन बढाने के लिए उन्नतषील तकनीकी के प्रचार-प्रसार के बारे में जानकारी दी गयी।
विनीत कुमार, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सदर, हरदोई द्वारा विकासखण्ड सुरसा की ग्राम पंचायत कसरावां में आयोजित किसान पाठषाला में उपस्थित रहकर कृषि विभाग की योजनाओं तथा कृषि से सम्बन्धित विभाग जैसे गन्ना, पशुालन, उद्यान, मत्स्य विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी। जनपद में 135 ग्राम पंचायतों में किसान पाठशाला/ग्राम पंचायत स्तरीय कृषक गोष्ठीयों का आयोजन किया गया जिनमें लगभग 13000 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।हरदोई। संयुक्त कृषि निदेशक ने कृषकों खरीफ फसलों के बारे मे दी जानकारी।
ina
0
Comments
Post a Comment