बेनीगंज/हरदोई। सरकार की मंशानुसार स्वामित्व योजना के तहत घरौनी सर्वे किया जा रहा है। कोथावां ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत गेंगलापुर प्रधान प्रतिनिधि उदय प्रताप वर्मा ने लेखपाल पर मनमानी का आरोप लगाया। कहा हमारी ग्राम पंचायत में लेखपाल दो दिन से बगैर बताए घरौनी सर्वे कर रहे हैं। गांव के कुछ परिवार बाहर रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। ऐसे अशिक्षित लोगों को बिना बताए ही घरौनी सर्वे किया जा रहा है। गांव के कुछ परिवारों से आधार कार्ड लिया जा रहा है और कुछ परिवारों से आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर, मकान के मुखिया का नाम नहीं पूछा जा रहा है। भविष्य में यदि किसी का मकान अन्य के नाम अंकित हो जाता है, तो वह लोग बेघर हो जाएंगे। 

विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण

उन्होंने लेखपाल को प्रत्येक घर जाकर गृह स्वामी से पूछ कर ही नाम अंकित किये जाने की बात कही। गेंगलापुर निवासी कंदे पुत्र चेला, शिशुपाल पुत्र साहब लाल, गिरधारी पुत्र राम प्रसाद, राजेश पुत्र भरोसे, गौरी शंकर पुत्र मुन्नीलाल, माया देवी पत्नी कंदे, राम प्यारी पत्नी भैनू सहित तमाम ग्रामीण लेखपाल के क्रियाकलापों को लेकर लामबंद दिखे। उपरोक्त ने लेखपाल की मनमानी नहीं चलेगी। नहीं चलेगी कह कर मीडिया के माध्यम से उच्च अधिकारियों से न्यायोचित सर्वे की मांग की है। लेखपाल अनुपम राठौर ने बताया घरौनी स्वामित्व योजना पुरानी आबादी का सर्वे हो रहा है। जिन लोगों का पुरानी आबादी पर कब्जा है उनका उसी हिसाब से स्वामित्व निर्धारित किया जाएगा। गृह स्वामी का नाम पिता का नाम जाति एवं कई बिंदुओं को लिखकर नक्शा जारी किया जाएगा।

जिससे भविष्य में गृह स्वामी को ग्रह लोन एवं विक्रय करने में आसानी होगी। यदि सर्वे दौरान ग्रामीणों के आधार कार्ड किसी कारण छूट जाते हैं तो लोग हमें बाद में देकर लिस्ट पर अंकित करा सकते हैं। उन्होंने कहा गांव के पूरब की ओर आधे भाग में बंजर एवं तालाब की भूमि है। जिसको लेकर हम किसी परिवार का घरौनी सर्वे नहीं कर सकते हैं। केवल पुरानी आबादी क्षेत्र का सर्वे ही संभव है। जिसे मेरे द्वारा किया जा रहा है। मामले पर उप जिलाधिकारी संडीला ने बताया जिसको समस्या हो हमसे शिकायत कर सकता है समस्या का समाधान किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post