हरदोई। 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के अंतर्गत विभाजन विभीषिका दिवस पर रसखान प्रेक्षागृह से शहीद स्मारक तक जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया।
जिलाधिकारी सिंह ने कहा कि यह समय देश के शहीदों को याद करने का समय है। उन्होंने जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी लोग अपने घरों पर झंडा अवश्य फहराएं। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment