हरदोई। सनातन धर्म इंटर कालेज के 88 वें स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय परिवार ने हवन पूजन करके विद्यालय के संस्थापक तथा विद्यालय के पूर्व प्रबन्धक की प्रतिमा पर पुष्प एवं माल्यार्पण करके हर्षोल्लास से मनाया गया। मंगलवार को शहर के एस डी कालेज में 88 वाँ स्थापना दिवस हवन-पूजन एवं विद्यालय के संस्थापक के ओमदत्त शर्मा चित्र तथा पूर्व सांसद एवं पूर्व प्रबंधक धर्मगज सिंह की प्रतिमा पर प्रधानाचार्य दिवाकर एवं समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाएँ, सेवानिवृत्त शिक्षक, छात्र तथा कर्मचारियो द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर हर्षोल्लास से मनाया गया।
इस अवसर पर प्रवक्ता अनिल कुमार अम्बेडकर, राजवीर सिंह, वीर भानु सिंह यादव, सत्यम दीक्षित, विश्वानन्द द्विवेदी, अमित कुमार गंग कर तथा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बी. के. सिंह, राजीव कुमार त्रिपाठी शिक्षक वेद प्रकाश अवस्थी, हरी कृष्ण शर्मा, राम कुमार सिंह, मनीराम वर्मा, एस. पी. सिंह, हंसराज कुशवाह, अनिल कुमार पाल, रवीन्द्र कुमार वर्मा, संजीव कुमार सिंह, विमल राय विश्वकर्मा डीसी सिंह, दीवी पर नीलम मिथमेश कुमारी, अभिषेक अग्निहोत्री, घनश्याम दास, मुकेश कुमार, सर्वेश कुमार शुक्ला सौरभ सत्यम मिश्रा, रामकुमार, आशुतोष आदि शिक्षक, शिक्षिका एवं मौजूद रहे। अन्त में आये हुए अतिथियों एवं छात्रो को मिष्ठान वितरण किया गया एवं प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Post a Comment