हरदोई। जनपद मे उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तरीय प्रदर्शन (रोड शो) का शुभारम्भ जिलाधिकारी द्वारा रैली एवं प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सदर, सलाहकार, एन०एफ०एस०एम० एवं श्री अन्न (मिलेट्स) के प्रगतिशील कृषक तथा कृषि विभाग के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे। रोड शों में कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा मिलेट्स लोगो प्रिंटेंट टी-शर्ट एवं टोपी पहनकर कलेक्ट्रेट परिसर से होते हुए निरीक्षण भवन, पुलिस लाइन, सिनेमा चौराहा, बड़ा चौराहा, बिलग्राम चुंगी तक किया गया। 

जिलाधिकारी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान भाई श्री अन्न (मिलेट्स) फसलों (ज्वार, बाजरा, कोदो, रागी, सावां आदि ) को जरूर उगाये। श्री अन्न (मिलेट्स) की खेती मृदा एवं मानव स्वास्थ्य के लिए सर्वाेत्तम है। इसकी खेती में सिंचाई एवं उवर्रक की कम आवश्यकता पड़ती है। गौ आधारित खेती के लिए श्री अन्न (मिलेट्स) की फसलों की खेती बहुत ही उपयुक्त है। उन्होने बताया कि किसान भाई अपने खेत के कुछ हिस्से में रागी, सांवा, कोदो, ज्वार, बाजरा, आदि फसलों का समावेश जरूर करे। मिलेट्स फसलों में कम पानी, कम खाद उर्वरक, एवं कम कीट एवं रोगों का प्रकोप कम होता है, जिससे खेती की लागत में कमी एवं आमदनी अधिक होती है तथा खेत की उत्पादन क्षमता बढ़ जाती है।



Post a Comment

Previous Post Next Post