विकास मिश्रा\सवायजपुर। एसडीएम अरुणीमा श्रीवास्तव की ईमानदारी और निष्पक्ष कार्यप्रणाली की चर्चा सुनकर एक 9 बर्ष का बच्चा इतना प्रभावित हुआ की उसने  एसडीएम का एक स्क्रीच बनाकर उनसे मिलने अपने गांव बेहटी से सवायजपुर तक 15 किलोमीटर सफर तय कर साइकिल से ही मिलने पहुंच गया युवराज कक्षा 6 का छात्र है। 

9 बर्षीय युवराज सिंह पुत्र डॉक्टर रामलखन निवासी ग्राम बेहटी ने उपजिलाधिकारी सवायजपुर अरुणिमा श्रीवास्तव से मिलकर कहा आप जैसा अधिकारी ही देश  और समाज मे फैले भ्र्ष्टाचार को खत्म कर सकते है । युवराज की बात सुन उपजिलाधिकारी सवायजपुर अरुणिमा श्रीवास्तव ने बताया मुझे भरोसा नहीं हो रहा हमारे ग्रामीण क्षेत्र मे ऐसी प्रतिभाएँ छिपी हैं। 

उन्होंने कहा प्रतिभावान बच्चे बुद्धि के साथ साथ शारीरिक रूप से तथा  समायोजन की दृष्टि से भी श्रेष्ठ होते हैं उन्होंने बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये बच्चे को पुरस्कार दिया इस मौके पर बार एसोशिएसन के पूर्व अध्यक्ष उदयराज सिंह ने भी बच्चे  के बनाये चित्र की तारीफ कर सम्मानित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post