- घर वाले बोले,पैर फिसलने से तालाब में गिरी, गांव में छलांग लगाने की हो रही है चर्चाएं
हरदोई। 22 वर्षीय युवती की गांव के बाहर तालाब में गिरने से मौत हो गई। इसका पता होते ही वहां पहुंची भीड़ ने किसी तरह शव को तालाब से बाहर निकाला। घर वालों का कहना है कि शौच के लिए जाते वक्त अचानक पैर फिसलने से हादसा हुआ, वहीं गांव में इस बात की बड़ी तेज़ी से चर्चाए हो रही है कि युवती ने खुद तालाब में छलांग लगाई। पुलिस सारे मामले पर छानबीन कर रही है।
बताया गया है कि साण्डी थाने के अंटवा पुरवा निवासी रामसिंह की 22 वर्षीय पुत्री निर्मला शुक्रवार की भोर पहर घर से शौच के लिए निकली थी। लेकिन काफी देर बाद भी वह घर वापस नहीं लौटी,इस पर उसकी तलाश शुरू हुई। इसी बीच गांव के बाहर तालाब में उसका शव देखा गया।इस तरह शव मिलने से हड़कंप मच गया। कहा जा रहा है कि निर्मला शौच के लिए जा रही थी,तभी उसका पैर फिसला और तालाब में जा गिरी, लेकिन वहीं गांव वालों में इस बात की बड़ी तेज़ी से चर्चाए हो रही है कि निर्मला ने किसी बात से खफा हो कर खुद ही तालाब में छलांग लगाई। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लिया और इस बारे में वहां के लोगों से पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में कुछ बताया जा सकता है।
Post a Comment