हरदोई। ये क्या टड़ियावां ब्लॉक में कपड़े उतार कर ड्यूटी करते कम्प्यूटर बाबू मनरेगा का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया है।
बता दें कि विकास खंड टड़ियावां कार्यालय में मनरेगा योजना विभाग में तैनात एक कर्मचारी का कपड़े उतार कर ड्यूटी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कार्यालय के समय पर मनरेगा कर्मचारी के पास कई महिला ग्राम प्रधान एवं अन्य महिलाओं का मनरेगा से संबंधित विभिन्न कार्यों के लिए आना जाना होता है। अब सोचनीय विषय यह है कि कपड़े उतार कर ड्यूटी पर बैठे मनरेगा बाबू के पास किस उम्मीद से महिलाएं आएगी, जब कि प्रदेश व केंद्र सरकार महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं के प्रति बहुत ही नियम लागू कर रखे हैं। उसके बावजूद सरकारी दफ्तरों में सरकारी बाबू एवं अधिकारी कर्मचारी कपड़े उतार कर ड्यूटी करेंगे तो महिलाएं किस हद तक अपने कार्यों से उनके पास जाएगी। बताया जा रहा है कि कम्प्यूटर बाबू सुरेंद्र भदौरिया नाम से जाने जाते और प्रतिदिन अपनी ड्यूटी पर नशे की हालत में करते हैं।
मामले में बीडीओ टड़ियावां ने बताया कि उन्हें वायरल वीडियो की जानकारी नहीं है।
Post a Comment