हरदोई। बावन रोड पर भिठारी गांव के पास सड़क चल रहे राहगीरों ने कुछ ऐसा देखा कि देखते ही रह गए। हुआ यूं कि एक एक्सयूवी कार शहर की तरफ आ रही थी, एका-एक सामने से आ रही बाइक से टकराते ही कार गेंद की तरह उछल कर तालाब में जा गिरी। जिस तरह वह तालाब में गिरी,वह बिल्कुल अजीब था, वहां के लोगों ने शायद इससे पहले कभी ऐसा नज़ारा नहीं देखा था। इस हादसे में कार और बाइक सवार ज़ख्मी हो गए।

बताया गया है कि साण्डी कस्बे के मोहल्ला ऊंचा टीला निवासी बिलाल पुत्र सदाकत बावन कस्बे के मोहल्ला समदहा में अपने मामा हफीज़ खां के यहां रहता है। मंगलवार को बिलाल अपनी एक्सयूवी कार से हरदोई आ रहा था। उसी बीच एक्सयूवी कार कोतवाली शहर के भिठारी गांव के पास सामने से आ रही बाइक से टकरा कर गेंद की तरह उछलती हुई सड़क के किनारे तालाब में जा गिरी। इस हादसे में बिलाल और बाइक सवार पवन पुत्र गयाप्रसाद निवासी बहौरवा पुर थाना लोनार, दोनों ज़ख्मी हो गए। वहां आस-पड़ोस के लोगों ने किसी तरह कार सवार को तालाब से बाहर निकाला। इसके बाद क्रेन की मदद से तालाब से कार को निकाला गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post