हरदोई। जनपद में मिलियन फार्मर्स स्कूल (किसान पाठशाला)/ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठीयों के आयोजन के चतुर्थ दिवस में डा० नन्द किशोर उप कृषि निदेशक, हरदोई द्वारा विकास खण्ड बावन की ग्राम पंचायत बेहटाधीरा में आयोजित किसान पाठशाला में कृषकों को गौ आधारित प्राकृतिक खेती, कृषक उत्पादक संगठन एफपीओं के गठन/क्रियान्वयन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित कृषको से आग्रह किया कि पी०एम० किसान सम्मान निधि पोर्टल पर ई०के०वाई०सी०, भूमि सत्यापन न होने पर अपनी खतानी राजकीय कृषि बीज भण्डार पर जमा कर दे, और खाते की एन०पी०सी०आई० न होने की दशा में अपने बैंक खाते की एन०पी०सी०आई० बैंक से करा ले अथवा भारतीय डाकघर में खाता खुलवा लें। 


उक्त के अतिरिक्त श्री अन्न फसलों के बारे मे जानकारी देते हुये बताया की श्री अन्न के सेवन से शरीर मे डायबिटीज, रक्तचाप, हड्डियो सम्बन्धी रोग नहीं होते अतः अपने खेतो मे श्री अन्न फसलो की बुवाई के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। खरीफ फसलों के आच्छादन, उत्पादकता एवं उत्पादन बढ़ाने के लिए उन्नतशील तकनीकी के प्रचार-प्रसार के बारे में भी जानकारी दी गयी। कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा अन्य किसान पाठशालाओ मे जैसे गन्ना, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी। जनपद में 135 ग्राम पंचायतों में किसान पाठशाला/ग्राम पंचायत स्तरीय कृषक गोष्ठीयों का आयोजन किया गया जिनमें लगभग 13450 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post