- भाजपा मण्डल अध्यक्ष की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया केस
हरदोई। गोपामऊ के शिव मंदिर में मूर्तियों को तोड़ने-फोड़ने की बात को तूल देने वाले अराजक तत्वों ने जानबूझ कर वहां अराजकता का माहौल पैदा किया। गोपामऊ के भाजपा मण्डल अध्यक्ष ने पुलिस को दी तहरीर में इस बात का खुलासा किया है। पुलिस ने दी गई तहरीर पर पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि समेत तीन नामज़द और एक सैकड़ा अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
बताते चलें कि रविवार की रात को गोपामऊ कस्बे के मोहल्ला लालपीर के शिव मंदिर में मूर्तियों के तोड़ने-फोड़ने की बात पर वहां काफी बवाल हुआ। आमने-सामने पत्थर चले। उसी बीच पुलिस ने सत्यपाल की तहरीर पर मंदिर में तोड़फोड़ करने के आरोपी मोहम्मद कुरैशी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। लेकिन उसके बाद भी अगले दिन माहौल को तूल दे दिया गया। वहां तिराहे पर घंटों जाम लगाया गया,जिसे खुलवाने के लिए कई थानों की पुलिस को जूझना पड़ा। इसी बीच गोपामऊ के भाजपा मण्डल अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह ने पुलिस को जो तहरीर दी है उसमें कहा है कि रविवार की रात को उन्हें राजकुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश ने फोन पर बताया कि शिव मंदिर की मूर्तियां तोड़ी गई। उस मामले में एक्शन में आई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस जांच के बीच में ही सोमवार की सुबह पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि नौशाद नदवी पुत्र ज़ाहिद खां,राजकुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता और सत्यपाल पुत्र दयाराम के साथ करीब एक सैकड़ा लोगों की भीड़ हाथों में लाठी-डंडे ले कर गोपामऊ तिराहे पर इकट्ठा हो कर हंगामा कर रही है, इसकी जानकारी होते ही वहां पहुंचें भाजपा मण्डल अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह ने भीड़ को काफी समझाया-बुझाया, लेकिन फिर भी भीड़ काबू में नहीं आई और राजकुमार गुप्ता के इशारे पर उनके साथ मारपीट करने लगी,मोबाइल तोड़ दिया और जेब से पांच हज़ार रुपये निकाल लिए। इस बीच वहां तैनात पुलिस जवानों ने किसी तरह उनकी जान बचाई। भीड़ के हंगामा करने से लोग घबरा गए। बाज़ार की सारी दुकानें बंद हो गई।दहशत की वजह से लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए। इस बारे में एसएचओ टड़ियावां अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि भाजपा मण्डल अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह की तहरीर पर राजकुमार गुप्ता,पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि नौशाद नदवी और सत्यपाल के अलावा एक सैकड़ा अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147/149/379/427/323/504/506 के तहत केस दर्ज किया गया है।
- पुलिस चौकी फूंकने का था इरादा
हरदोई। भाजपा मण्डल अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह ने तहरीर में कहा है कि अराजकता भड़काने वाले भीड़ से गोपामऊ पुलिस चौकी में आग लगाने के लिए उकसा रहे थे। हालांकि कुछ लोग आगे बढ़े लेकिन वहां तैनात पुलिस जवानों के आगे उनकी साजिश नाकाम रही।
- सच बोलना ही बन गया मुसीबत
हरदोई। राजकुमार गुप्ता ने भाजपा मण्डल अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह को फोन पर मूर्तियां तोड़ने की बात बताई,इस पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष ने मंदिर में जा कर देखा तो वहां मूर्ती टूटी नहीं बल्कि उखड़ी हुई थी। इस पर उन्होंने वहां जो देखा, भीड़ के सामने वहीं बोला, लोगों का कहना है कि मण्डल अध्यक्ष का सच बोलना ही उनके लिए मुसीबत का सबब बन गया।
- मुकुल करेंगे अराजकता फैलाने की जांच
हरदोई। एसएचओ टड़ियावां अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि भाजपा मण्डल अध्यक्ष की तहरीर पर जो केस दर्ज किया गया है, उसकी जांच एसआई मुकुल कुमार दुबे को सौंपी गई है। उन्होंने जांच शुरू करते हुए वहां के लोगों के बयान दर्ज किए और कस्बे के लोगों से इनपुट जुटा रहें हैं।
Post a Comment