हरदोई। स्मृतिशेष राष्ट्रनिष्ठ बाबू हरी बहादुर श्रीवास्तव जनपद के वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पत्रकार, सांस्कृतिक धरोहर को अक्षुण्य रखने में अग्रणी समाजिक कार्यकर्ता थे। लखनऊ के अमीनाबद इण्टर कालेज में शिक्षा गृहण करने के साथ वह स्वतंत्रता के लिए देश व्यापी आन्दोलन से अछूते न रह सके। देश को आजाद कराने की ललक जाग पड़ी और 1928 में साइमन वापस जाओ के नारे के साथ राष्ट्रीय आन्दोलन में कूद पड़े। इसी दौरान उनका लगाव कांग्रेस से हुआ और वह राजनीति के क्षेत्र में आ गए. 1929 में उन्हें कांग्रेस सेवा दल की कमान सौंपी गयी। सेवा दल के कप्तान के रूप में उन्होंने अनेक आन्दोलनों में 1930 से 1934 तक अहम् भूमिका निभाई और अनेक बार जेल यात्राएं की. 1941 में वह हरदोई आ गए। तभी से हरदोई उनका कर्म क्षेत्र रहा।

पत्रकारिता उनकी अभिव्यक्ति का सफल माध्यम बनी। वह एक समर्पित पत्रकार थे। नवजीवन नेशनल हेराल्ड, कौमी आवाज के प्रारम्भिक दिनो से ही सम्वाददाता थे। वह नार्दन इण्डियन पत्रिका, पायनियर, स्वतंत्र भारत से लगभग 40 वर्षों तक जुड़े रहे। हिन्दी, अंग्रेजी तथा उर्दू तीनों भाषाओं पर उन्हें समान अधिकार था। स्थानीय श्री रामलीला समिति से वह निरन्तर 60 वर्षों तक जुड़े रहे। उनका मानना था कि "श्री रामलीला समिति न केवल धार्मिक भावना जाग्रत करने का प्रयास करती है, वहीं दूसरी ओर इसके अन्तर्गत मानव के अवसाद युक्त जीवन का कुछ क्षणों के लिए ही सही लोकोत्तर आनन्द से परिप्लावित करने का प्रयास करती है। उनकी साहित्य अभिरूचि उच्च कोटि की थी। श्री रामलीला मेले में कवि सम्मेलन एवं मुशायरों का वह कुशल संचालन व आयोजन करते रहे।

वह एक उच्च आदर्शो से जीने वाले देश भक्त और समग्र हित चिन्तक थे। आज भी वह गांधी वादी, आजादी की लड़ाई के जुझारू सिपाही, समर्पित पत्रकार और यथार्थवादी चिन्तक के रूप में स्मरण किए जाते हैं।  अलावा कृष्ण अवतार दीक्षित, वाले, श्री राम प्रकाश शुक्ला सुखसागर मित्र मधुर " मुकेश अग्रवाल शिशुपाल सिंह, पन्ने सिंह ब्लाक प्रमुख, मनीष चतुर्वेदी उमेश अग्रवाल अमित त्रिवेदी रानू सभासद, सौरभ व्यास, अमित विवेदी हरियाणा अनुराग डिबी ,अखिलेश बाजपेयी, अमलेंद्र नाथ मिश्र ' मुनेन्द्र सिंह जमिन वाजपेयी, मनोज शुक्ला, आदि लोगों ने बाबूजी के व्यक्ति र कृतित्व पर डालते हुए अपने अपने विचार - व्यक्त किये।

उनके परिजनों में मनमन श्रीवास्तव, कुमकुम श्रीवास्तव, रजनीश श्रीवास्तव ,धीरेंद्र बहादुर श्रीवास्तव,  आशा खरे के अलावा कृष्ण अवतार दीक्षित "वाले" रामावतार शुक्ला सुख सागर मिश्र मधुर  शिशुपाल सिंह पन्ने सिंह मनीष चतुर्वेदी उमेश अग्रवाल डॉ सौरभ दयाल अमित त्रिवेदी "रानू" अमित त्रिवेदी अनुराग द्विवेदी अरुणेश बाजपेई अखिलेश बाजपेई राकेश गुप्ता अम्लेंद्र नाथ मिश्र मोंटी बाबू विनीत मिश्र मुनेंद्र सिंह अविनाश मिश्रा आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की।

Post a Comment

Previous Post Next Post