हरदोई। जनपद हरदोई के जिला संसाधन केंद्र हरदेवगंज पर 26 अगस्त को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरदोई विजय प्रताप सिंह ने समस्त विकास खण्डों से अपने-अपने विद्यालयों में अच्छा कार्य कर रहे शिक्षकों के साथ बैठक की। उनके साथ जिला समन्वयक प्रशिक्षण राकेश शुक्ला एवं एस आर जी आशीष कुमार मिश्र भी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद की शैक्षिक गुणवत्ता में आमूल-चूल परिवर्तन हेतु विद्यालयों में हो रहे अच्छे कार्यों का अन्य विद्यालयों में क्रियान्वयन कराना रहा। बैठक को सम्बोधित करते हुए बीएसए विजय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रायः यह देखा जा रहा है कि जनपद के कुछ विद्यालय बहुत ही अच्छे है जब कि अन्य विद्यालय उस स्तर के नहीं है। आखिर उन विद्यालयों में ऐसा क्या हो रहा है? यही जानने के लिए विद्यालयों में अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को बुलाया गया।
बैठक में विद्यालयों में नामांकन बढाने के उपाय, विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने तथा नियमित करने के उपाय, विद्यालय को निपुण बनाने के उपाय, सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने सम्बन्धी उपाय एवं पुस्तकालय के प्रभावी प्रयोग आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। उपस्थित शिक्षकों ने अपने-अपने विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढाने सम्बन्धी प्रयासों के बारे में बताया जिसमें बाल मनुहार टोली, स्टार ऑफ द मंथ, अभिभावक संपर्क, खेल आधारित शिक्षण व बच्चों के प्रोत्साहन आदि पर चर्चा हुई। इसके साथ ही निपुण विद्यालय बनाये जाने सम्बन्धी कार्ययोजना को भी साझा किया गया। बीएसए ने उपस्थित शिक्षकों के साथ अन्य जनपदो के नवाचारों को साझा किया। जिसकी उपस्थित सभी लोगों ने सराहना की। उन्होंने प्रेरित करते हुए कहा कि आज उपस्थित शिक्षक कम से कम 5 अच्छे शिक्षकों को अपने साथ अवश्य जोड़ें। यह टीम दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई नज़र आनी चाहिए। जब अच्छी चीजें सामने निकलकर आयेंगी तो लोगों के अंदर परिषदीय विद्यालयों की एक अच्छी छवि बनेगी। इसके साथ ही अन्य शिक्षक भी अपने विद्यालयों में अच्छा कार्य करने का प्रयास करेंगे। जिला समन्वयक प्रशिक्षण राकेश शुक्ला ने व्यावसायिक नैतिकता के बारे में बताते हुए कहा कि जब तक शिक्षक के अंदर की दृढ़ इच्छाशक्ति प्रबल नहीं होगी तब तक कोई भी लक्ष्य प्राप्त कर पाना संभव नहीं। एसआरजी आशीष कुमार मिश्र ने समझाते हुए कहा कि संस्कृत में 'वह' प्रथम पुरुष में आता है जबकि 'मैं' उत्तम पुरुष में आता है।
इसलिए यदि हम कोई उत्तम कार्य करना चाहते है तो उसकी शुरुआत सर्वप्रथम स्वयं से ही करनी होगी। बीएसए ने शैक्षिक वातावरण बेहतर बनाने के लिए आगामी कार्ययोजना के तहत न्याय पंचायत स्तर से जिला स्तर पर बच्चों की प्रतियोगिता कराकर उनको सम्मानित करने के बारे में बताया। बैठक में प्रमुख रूप से एआरपी अभय सिंह, एआरपी अभिषेक मिश्र, एआरपी रजनीश देवल के साथ शिक्षक राजीव कुमार सिंह, मंजू वर्मा, दिव्या सिंह, अंकिता, अखिलेश गुप्ता, नितेश कुमार सिंह, मीनू, बृजेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।
Post a Comment