हरदोई। आजादी का अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत आज कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा पंच प्रण की शपथ दिलाई गयी। पंच प्रण के अंतर्गत 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ़ करने व देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने तथा नागरिक होने का कर्तव्य निभाने का प्रण लिया गया। 

अधिकारियों, कर्मचारियों व गणमान्य लोगों ने दीपक हाथ मे लेकर प्रण लिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रशान्त तिवारी, बार एशोसिएशन के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह भदौरिया, अन्य अधिकारीगण, कलेक्ट्रेट के कर्मचारीगण व गणमान्य लोग आदि उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post