हरदोई। प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने शनिवार को सांसद जयप्रकाश रावत के साथ अहिरोरी ब्लाक की मदारा ग्राम पंचायत के मजरा टिकरा में तकरीबन 96 लाख की लागत से हुए विकास कार्यो का लोकार्पण किया। इस दौरान सांसद रावत ने कहा कि सड़कों के बनने से लोगों को आवागमन की और बेहतर सुविधा मिलेगी।

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास की थीम पर काम कर रही है। प्रदेश में लगातार विकास होने से विपक्षी पार्टियां बौखलाई हुई है। विपक्ष के लोग विकास कार्यों में अड़चन पैदा कर सरकार पर भेदभाव करने की तोहमत मढ़ना चाहते हैं। अग्रवाल का कहना था कि उनकी इस तरह की मंशा कभी भी पूरी नहीं होगी। सांसद जयप्रकाश रावत ने कहा कि सड़कें बनने से लोगों को आवागमन में और बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्य बराबर होते रहेंगे। लोगों की हर समस्या का समाधान निकाला जाएगा। इस दौरान ब्लाक  प्रमुख धर्मवीर सिंह पन्ने, ज़िला पंचायत राज अधिकारी, प्रदीप पाठक,प्रधान दिनेश गुप्ता,प्रमोद कुमार,पंकज यादव व बीडीओ विनय कुमार सिंह के अलावा प्रमुख कार्यकर्ता एवं अन्य लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post